धूमधाम से बाॅलीलुड की अदाकारा दिव्या भारती की 50 वीं सालगिरह मनाई गई

Spread the love

रांची। 25 फरवरी 1974 को जन्म लेने वाली हिन्दी सिनेमा की रहस्यमय और कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली खूबसूरत, चंचल, बहुमुखी प्रतिभा के लिए विख्यात अदाकारा जिन्होंने अपने अभिनय की बदौलत तीन सालों तक तेलुगु और हिंदी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों में राज करती रही , एक ऐसी दिलकश अदाकारा व सुपर स्टार जिन्हें दिव्य भारती उर्फ़ सना के नाम से दुनिया हमेशा याद रखेगी। इसी दिव्या भारती का 50 वीं सालगिरह ओवरब्रिज के नजदीक निवारणपुर के स्थित क्षितिज मूक बधिर विद्यालय में धूमधाम के साथ पत्रकार व कलाकार परवेज़ कुरैशी ने मनाया। परवेज़ कुरैशी 1993 से अब तक लगातार दिव्या भारती का जन्मदिन मनाते चले आ रहे हैं। परवेज़ ने बताया कि दिव्या भारती एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं उनकी हर फिल्म मनोरंजन के साथ साथ समाज में साकारात्मक संदेश देने का काम करती है। साथ ही इसी बहाने हम जरुरत मंद बच्चों के बीच कुछ खुशियां भी बांटने का सौभाग्य मिल जाता हैं। दिव्य भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 और मृत्यु 5 अप्रैल 1993) को हुई थीं। साथ क्षितिज मूक बधिर विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार लाल का भी शुक्रिया अदा करेंगे कि वे हमें अपने
विद्यालय के बच्चों के साथ कुछ समय खुशियां मनाने में सहयोग प्रदान करते हैं। इस मौके पर क्षितिज मूक बधिर विद्यालय के छात्र, स्कूल के स्टाफ एवं वरिष्ठ पत्रकार आकाश सिंह,सुरीन सहित कई साथीगण शामिल थे।

दिव्य भारती की साउथ और हिंदी फिल्मों की सूची:

1990 नीला पेन्ना सुरिया तामिल पहली फिल्म बोब्बिली राजा रानी तेलुगू सहित हिंदी फिल्मों में 1992 विश्वात्मा,दिल का क्या कसूर ,शोला और शबनम,जान से प्यारा, दीवाना, बलवान , दिल ही तो है, दुश्मन ज़माना ,गीत , दिल आशना है , क्षत्रिय,शतरंज ,रंग आदि फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *