रांची : टीम कुतुब ने रिसालदार बाबा मजार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम कुतुब के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुहेल अख्तर गब्बर ने कहा कि मेरे पिताजी राउफ गद्दी ने रेसलदार बाबा मजार कमेटी के विकास के लिए लगातार काम किया है ,जिसका नतीजा है कि हॉस्पिटल ,मुसाफिरखाना, बुलंद दरवाजा और गुंबद बना है । आने वाले वक्त में अगर हम चुनाव जीते हैं तो हमारा पहला काम शिक्षा पर फोकस करना होगा। इसके लिए हम सीबीएसई स्कूल, एक कौशल केंद्र और रोजगार के लिए कोचिंग की व्यवस्था निशुल्क करेंगे। हम लोग की कमेटी सभी 138 वाटर के घर-घर जाकर अपनी चुनावी एजेंडा वोटर को बता रही है। हमारी कमेटी एक जाना पहचाना कमेटी है इसलिए लोगों को बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा की मजार शरीफ का गुंबद का अधूरा काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा , लीगल सेल का गठन किया जाएगा, मैरिज हॉल का सुंदरीकरण , महिलाओं के रोजगार की व्यवस्था , हर तीसरे महीने में आय और व्यय का विवरण नोटिस बोर्ड में लगाया जाएगा, गरीबों के लिए मैरिज हॉल मुफ्त में दिया जाएगा , साल में एक बार दरगाह कमेटी की ओर से पांच गरीब लड़कियों का निकाह कराया जाएगा , मजार शरीफ कैंपस में लाइब्रेरी खोला जाएगा , दरगाह कमेटी की तरफ से हज प्रशिक्षण शिविर एवं हाजियों की रहने की व्यवस्था की जाएगी । मुसाफिरखाना के ऊपर दो फ्लोर का निर्माण कराया जाएगा।इस मौके पर उमीदवार सोहेल अख्तर सोहेल गब्बर अध्यक्ष , मोहम्मद फारूक महासचिव , जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष , हाजी मुख्तार उपाध्यक्ष , कफील गद्दी कोषाध्यक्ष , शोएब अंसारी उपसचिव , अली अहमद उप सचिव, कार्यकारिणी के उम्मीदवार आसिफ नईम ,मोहम्मद गुलाम ख्वाजा , शाहिद आलम , साजिद उमर , मोहम्मद शहजाद बबलू , नसीम उल हक, महबूब हुसैन, शादाब अहमद ,मोहम्मद फारूक मौजूद थे।