ऑप्शन ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी पे सेमिनार : वीकैप मनी

Spread the love

रांची सीए विकास रंजन सहाय के मार्गदर्शन में मोतीलाल ओसवाल के वीकैप मनी नाम के अधिकृत बिजनेस पार्टनर द्वारा शेयर बाजार में निवेश और विकल्प ट्रेडिंग पर मोतीलाल ओसवाल का सेमिनार चैंबर भवन, रांची में संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम में चंदन तापड़िया, भारतीय शेयर बाजार के एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ और मोतीलाल ओसवाल के तकनीकी और डेरिवेटिव के प्रमुख, शेयर बाजार में निवेश के बुनियादी सिद्धांतों को अपने सहयोगी श्री मयंक पारिख के साथ संयुक्त रूप से साझा किया , जिनके पास समृद्ध अनुभव और विशेषज्ञता है। इक्विटी निवेश और ट्रेडिंग में लगभग चंदन तापड़िया जी का 17 वर्षों का अनुभव हे ।
चंदन तापड़िया जी देश के एक प्रमुख डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक हैं और नियमित रूप से बिजनेस चैनल, जी बिजनेस, सीएनबीसी आवाज, ईटी नाउ पर निवेशकों और व्यापारियों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। इस कार्यक्रम में विकल्प कमाई और जोखिम प्रबंधन के माध्यम से वायदा बाजार में कैसे काम किया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई । पिछले 3-4 वर्षों में देश में निवेश और व्यापार का चलन और ज्ञान बढ़ा है, निवेशकों ने अच्छी कमाई की है और साथ ही छोटे शहरों और चंदन तापड़िया जैसे युवाओं में भी इस निवेश समाधान में काफी रुचि देखी जा रही है। चंदन तापड़िया जी और मयंक पारिख वे विभिन्न वेबिनार और सेमिनार करके लोगों को उनके व्यापार और निवेश निर्णयों के बारे में शिक्षित करते रहे हे । इस कार्यक्रम में चेम्बर के सम्मानित सदस्यों सहित शहर के प्रमुख शेयर के निवेशक शामिल हुए । चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से अध्यक्ष किशोर मंत्री ने वक्ताओं को “मोमेंटो “ दे कर सम्मानित किया एवं उन्होने कहा कि निवेशक सोच समझकर अपनी पूंजी निवेश करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *