दीपावली मिलन सह अन्नकूट महोत्सव का सफल आयोजन

Spread the love

माहेश्वरी भवन में स्थापित संस्थापक स्वर्गीय श्री गणेशनारायण साबु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर, सुश्री श्रुति चांडक द्वारा माहेश्वरी भवन परिसर में बनाई श्रीनाथ जी की रंगोली के आगे समाज जनों ने 11.00बजे दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
11.30बजे से 1.00बजे तक श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भजन गायक श्री विभोर डागा, मनोज काबरा, मुकेश काबरा एवं हनुमान मंडल के सदस्यों ने भजन गायन किया।अपराह्न1.00बजे कार्यक्रम में उपस्थित राँची विधायक श्री C.P.सिंह, अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के अध्यक्ष/सचिव एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के आगे विश्व कल्याणार्थ 51 लोगों ने दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात भगवान की आरती के बाद मंदिर परिसर स्थित हॉल में सभी समुदाय के लोगों ने अन्नकूट प्रसाद अपराह्न3.00बजे तक लिया।कार्यक्रम में राँची सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी,पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच,हनुमान मंडल, श्री श्याम मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल, मारवाड़ी सम्मेलन, विश्व हिंदू परिषद,फेडरेशन झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के अध्यक्ष/सचिव
माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार मारु, प्रदेश सभा के कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, पूर्व सचिव अशोक साबू ,सभा के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर मारु,महाबीर प्रसाद सोमानी, पूर्व सचिव उमाशंकर बियानी, मुकेश काबरा, विजय शंकर साबू, सभा अध्यक्ष किसन साबू, सचिव नरेन्द्र लाखोटिया, महिला समिति की सचिव बिमला फलोड़, युवा संगठन अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी, श्री गौरीशंकर काबरा, श्री भरत माहेश्वरी, श्री गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, श्री किसनचंद सोढानी, श्री दाउलाल मोहता, श्री नरेन्द्र सारडा, श्रीमती बीना साबू, संगीता चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, सरिता लाखोटिया,निर्मला बियानी,कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रकाश काबरा, मनोज कल्याणी ,राजेन्द्र बिड़ला, बंसत लाखोटिया, शारदा लढ्ढा, लक्ष्मी चितलांगिया, विकास काबरा, तरुण बजाज, युवा संगठन, महिला समिति एवं सभा के सदस्यों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *