रांची। कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला के जमीयतुल कुरैश पंचायत अंतर्गत संचालित अल कुरैश तालिमी मिशन में पहली बार 15 अगस्त 2023 के पूर्व 12 अगस्त को खेलकूद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था । इस प्रतियोगिता में स्कूल के 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया , जिसमें मुख्य रूप से गायन , जलेबी रस, चित्रांकन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। छात्र छात्राओं ने कक्षा प्री नर्सरी से लेकर 5 वीं तक के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने हुनर के बल पर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की। सभी सफल छात्राओं को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार सहित मेडल देकर स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू, महासचिव परवेज कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं निर्णायक मंडली में मुख्य रूप से स्क्यूटीव इंजीनियर मोहम्मद सरताज कुरेशी, टिंकू राम , संतोष कुमार उपस्थित थे। पूरे प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडली के द्वारा ही किया गया है। मौके पर अल कुरैश तालिमी मिशन स्कूल की प्रधानाध्यापिका अमीना कच्छी, जएस्टीना कुल्लू,शबिहा खातून, उजमा परवीन, सायदा परवीन, मुस्कान परवीन, अनम निशा, तनू परवीन उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से ज़लाल कुरैशी, गुलाम सरवर कुरैशी,दानिश कुरैशी सहित शमशाद कुरैशी,कमरान कुरैशी, अफ़ज़ल कुरैशी ने योगदान दिया। इस अवसर पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, तजमुल कुरैशी, मोइनुद्दीन सहित कई लोग उपस्थित हुए।