स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

Spread the love

रांची। स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह को लेकर आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिर्हसल किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को होने वाले कार्यक्रमों को दुहराया गया। डीआईजी श्री अनूप बिरथरे एवं उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने परेड की सलामी ली एवं सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, कार्य एवं दायित्व को ठीक तरह से समझ लें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों को ससमय कार्यक्रम स्थल लाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी गणमान्य लोगों को ससम्मान उनके प्रकोष्ठ में बैठायें।
ब्रीफिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें। कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करें, इसका विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह स्थल का मुआयना कर शेष आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपविकास आयुक्त, रांची, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
*मोरहाबादी मैदान मेें आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून निम्न हैंः-

  1. सीआरपीएफ – एक प्लाटून
  2. आईटीबीपी – एक प्लाटून
  3. सीआईएसएफ – एक प्लाटून
  4. एसएसबी – एक प्लाटून
  5. उत्तर प्रदेश पुलिस – एक प्लाटून
  6. झारखण्ड जगुआर – एक प्लाटून
  7. जैप-1 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
  8. जैप-10 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
  9. जैप-2 – एक प्लाटून
  10. रांची पुलिस (महिला) – एक प्लाटून
  11. रांची पुलिस (पुरुष) – एक प्लाटून
  12. होमगार्ड – एकप्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
  13. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (गर्ल्स)
  14. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (ब्वॉयज)
    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन श्री कुमार शिवाशीष, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) करेंगे। श्री सुबोध कुमार गुप्ता, परिचारी प्रवर-द्वितीय पुलिस केन्द्र परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *