रांची : 20 नवंबर 2023 को अजीमुशान जल्सा इस्लाह ए मुआशरह का आयोजन अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल ईरबा रांची में दिनांक 21 नवंबर को दिन मंगलवार को समय 7:30 बजे की जा रही है इस जलसा में दुनिया के जाने माने मशहूर व मारूफ वक्ता (मोकर्रिर) मौलाना कारी अहमद अली फलाही दामत बरकातहूम विशेष रुप से आ रहे हैं। जलसा के आयोजनकर्ता अनवार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सह प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जा रहा है उनकी सोच वर्तमान समय में समाज में व्याप्त बुराई, नशाखोरी,शराबंदी पर रोक लगे तथा समाज में एक मुहिम चलाकर इसे समाप्त करने का संकल्प लिया है यह जलसा इसी की कड़ी है। पर जलसा कमटी के प्रवक्ता नसीम अहमद ने लोगो से अपील की है कि समय पर अधिक से अधिक लोग जलसे में भाग लेकर हजरत के बातो से अपने तन,मन को रूहानी बयान से लाभ उठाए। समय पर आकर अपनी सीट सुरक्षित कर ले।