रांची नगडी अंजुमन के सदर दिलरुबा अंसारी की सदारत में मदरसा कासिम उल उलूम में हुई, बैठक का संचालन मुख्तार अंसारी ने मिया l बैठक में नगडी प्राखंण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी 20 अंजुमन के सदर सेक्रेटरी, व ज़िम्मेदार हजरात शामिल हुए l बैठक में शामिल सभी लोगों ने नगडी प्रखंड के अंजुमन को मिला कर एक बड़ा अंजुमन बनाने के पहल करने वाले लोगों की तारीफ किया और जल्द टीम गठित करने की वकालत किये l प्रखंड के मुस्लिम कौम की सामाजिक,आर्थिक तालिमि, और राजनैतिक स्थिति में पिछड़ने के क्या कारण और निरावरण हो सकता है, सभी स्थिति और परिस्थिति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया lबैठक में संगठित होकर सामूहिक शक्ति व नेतृत्व के तेहत काम करने का संक्ल्प किया गया l सर्वसमती से तय किया गया कि एक और विशेष बैठक यहीं मदरसा कासिम उल उलूम नगडी में दि.01 अकटूबर 2023, दिन एतवार, को बाद नमाज जोहर होगी, जिसमे सभी बातों पर विचार कर ठोस निर्णय लिए जायेंगें l आज के बैठक में विशेष रूप से सरपरसत हाजी जनाब ज़ाकिर हुसैन अंसारी, दिलरुबा अंसारी, फ़िरोज़ आलम, डॉ जुनैद आलम, सईद अहमद शमी अहमद मुन्ना, मौलाना अनवारुल हक,मुर्तज़ा आलम अख्तर अंसारी, हाज़ी रकीब अंसारी, यासीन अंसारी, इशमेआज़म , मास्टर एनुल् हक तस्लिम अंसारी, नूरुल होदा ,, मुराद अंसारी, अरशद अंसारी, आज़ाद अहमद, हबीब अंसारी, मोबिन् अंसारी,मो. फ़िरोज़, मंजूर आलम, मुस्तफा आलम, असलम अंसारी, इशरत अंसारी, इकबाल अंसारी,कुदुस् अंसारी, गुलज़ार, जहाँगीर अंसारी नासिमुद्दीन, जावेद अहमद, शमसूल हक, अबू उबाईदा, एवं अन्य बहुत से लोग शामिल हुए,,