रांची डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के चार कराटेकारो के ब्लैक बेल्ट तक के प्रशिक्षण पूरे किए जाने की घोषणा आज के विशेष कराटे कैम्प में की गई।
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे सेन्टर के चार कराटेकारो ने
रेंशी रंजीत मेहता के द्वारा व्हाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तक का ट्रेनिंग पूरा कर लिए है जो इस प्रकार है रिशित साहा, तेजस्विनी मेहता, आयुषी मिश्रा एवम इसिका मेहता। इन सभी का ब्लैक बेल्ट का ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा द्वारा 27 अगस्त 2023 को लिया जायेगा। इन्हे ग्रेडेशन में ब्लैक बेल्ट का बेसिक, सिनियर एवम जुनियर काता, कुमिते, किमी वाजा, स्पोर्ट्स किक, फाइट को प्रेक्टिकल कर के दिखाना होगा। अगर ये सभी चीजों को पूर्ण रूप से करने में सफल होंगे तो इन्हे शोतोकन कराटे के द्वारा ब्लैक बेल्ट दिया जायेगा।
आज विशेष कराटे कैम्प में कराटे ट्रेनर कुलदीप साहु, सोनू सुरीन उपस्थित रहे। आज के कैम्प में कराटेकारो ने विषेश रूप से सेल्फ डिफेंस, काता एवम बेसिक का प्रशिक्षण रेंशी रंजीत मेहता द्वारा दिया गया।