रांची : आज प्रबुद्ध समाजसेवी शाहरुख खान डोरंडा स्थित रिसालदार शाह बाबा दरगाह पहुंचे. जहां इन्होंने मज़ार शरीफ पर चादरपोशी की.
उसके बाद दरगाह में चल रहें सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, साथ ही बाबा दरगाह का बन रहा गुम्बद व मीनार का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर इनके तरफ से लंगर का इंतजाम किया गया. इन्होंने नई कमिटी के कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के साथ-साथ झारखंड वासियों को माहे रमजान की मुबारकबाद भी दिया. इस अवसर पर सदर अयूब गद्दी,महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, सदस्य नज्जू अंसारी, अनीश गद्दी आदि मौजूद रहें.