लोकहित अधिकार पार्टी का चतरा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन लिबदा में सम्पन्न हुआ ! जिलाध्यक्ष मुरारी साव ने अध्यक्षता और जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद ने संचालन किया !
मुख्य अतिथि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है ! सामाजिक न्याय देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर कह सकता हूँ कि उम्मीदवार संजय कुमार स्नेही की सफलता सुनिश्चित है !
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी !
लोकहित अधिकार पार्टी चतरा लोकसभा के उम्मीदवार संजय कुमार स्नेही ने कहा कि मैं चतरा का धरती पुत्र हूँ ! यहां की समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ ! चुनाव जीतने के बाद एक एक समस्याओं के समाधान हेतू पूरी ताकत लगा दूँगा !
मौके पर गिरधारी प्रसाद आर्य , दिलीप यादव , पवन गौंझू , अजय कुमार , गीता देवी , रीता देवी , जयराम साहू , प्रेम कुमार साहू , राम सेवक साव , शंकर साव , शिवम कुमार शौलराज कुमार शेखर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें !