जेसीआई राँची के द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2023 जो कि 12-16 अक्टूबर तक मोराबादी मैदान में लगा है। दूसरे दिन एक्सपो में लोगों की भारी भीड़ और उत्साह दिखा। एक्सपो में लोगों ने खरीदारी के साथ साथ स्वादिस्ट खाने एवं झूला का भी खूब आनंद उठाया।
इस वर्ष एक्सपो का 26 वाँ वर्ष है और लोगों के बीच में उत्साह भी बहुत है। इस वर्ष 300 से अधिक स्टॉल आए है और सभी में अच्छी भीड़ है। ऑटो जोन लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां हर प्रकार की गाड़ी और मोटरबाइक उपलब्ध है । इस वर्ष इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं बाइक के भी स्टॉल है और लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी की पूरी जानकारी ले रहे है। स्टार्टअप जोन में लोगो को कुछ नया देखने को मिल रहा है। आज कई स्कूल के बच्चे भी एक्सपो आए थे और उन्होंने एक्सपो घूमे और फिर एम्यूजमेंट पार्क में झूलो का पूरा आनंद लिया।
एक्सपो में स्कूल एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग का प्रोग्राम कराया गया इसके स्पीकर जेसी कमलेश ठक्कर जो की जेसीआई के नेशनल ट्रेनर हैं और आचार्य अमरेश झा ने बच्चों को मोटिवेट किया एवं भविष्य में कैसे बड़े काम को अंजाम दें सिखाया। इस ट्रेनिंग में अमिटी यूनिवर्सिटी, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, डीएवी निरजा सहाय एवं डीएवी गांधीनगर के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। आज एक्सपो परिसर में डॉग शो और ट्रेजर हंट का भी आयोजन किया गया । डॉग शो के विजेता रॉटविलर ब्रीड के जैकलिन जिसके ओनर नंदिनी बांगड़, फर्स्ट रनर अप गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड की मोमो जिसकी ओनर सोनम अग्रवाल एवं सेकंड रनर अप शितजु ब्रीड की मिंटी जिसके ओनर अभिनव चौधरी है।
ट्रेजर हंट के विजेता टीम ब्राउन अभिनव भाला, सुधीर शर्मा, वत्सल गाड़ोदिया एवं यश झुनझुनवाला, फर्स्ट रनर अप टीम ब्लू प्रिया लखोटिया, प्रीति मुंद्रा, भूमि मुंद्रा, वान्या लखोटिया एवं सेकंड रनर अप टीम ऑरेंज दीपा, तानी, नेहा एवं श्वेता है।
कल के दिन भी कई इवेंट्स है जैसे की ट्रेनिंग सुबह 10 से 11:00 बजे के बीच होगा जिसके वक्ता राजीव कुमार गुप्ता Ted X, नीरज कुमार एवं विष्णु जालान हैं उसके साथ ही साथ सुबह 11:30 बजे हेल्थी बेबी एंड मॉम शो , शाम 3 बजे वॉइस ऑफ एक्सपो एवं शाम 7:00 बजे फैशन शो का आयोजन होगा। जो भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं वे समय से आकर जेसीआई परिसर में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, एक्सपो उत्सव के सभी इवेंट के संयोजक मोहित वर्मा है।
आज शनिवार रात 9:00 बजे से 12:00 तक एक्सपो मिडनाइट कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दी।