इस मार्केट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए सौंध ने मॉल ऑफ रांची, कुम्हारटोली में यह नया स्टोर खोला है जो उपभोक्ताओं के लिए वन स्टॉप
शॉप की भूमिका निभाएगा। 900वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस स्टोर को आकर्षक इंटीरियर से सजाया गया है, जहां ब्राण्ड का वाइब्रेन्ट कलेक्शन उपलब्ध है। इस स्टोर में सौंध की ओर से वुमेन्स एवं मैन्स रेडी-टू-वियर परिधानों की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध होगी। इनमें कुर्ता सेट, ड्रैसेज़, काफ्तान, टॉप एवं ट्यूनिक, जैकेट, फेस्टिव बंदीज़ आदि शामिल है।
इस लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सरबजीत सलूजा, संस्थापक एवं सीईओ, सौंध ने कहा, ‘‘रांची में सौंध का पहला स्टोर खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जो बेहतरीन फैशन को आपके करीब लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें खुशी है कि हमें सदाबहार भव्यता के इस जुनून को रांची के साथ बांटने का मौका मिल रहा है।’’
यह स्टोर का संचालन फ्रेंचाइजी पार्टनर शुभम लढ़ा ऐवं श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।
अब तक सौंध रायपुर, सिलिगुड़ी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर सहित भारत के 20 शहरों में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुका है। ब्राण्ड ने अगले 1 साल में अपने स्टोर्स की संख्या को 50 तक पहुंचाने तथा 200 करोड़ से अधिक टर्नओवर का लक्ष्य रखा है। ब्राण्ड ने नई कैटेगरीज़ जैसे मैन्सवियर, चिल्ड्रनवियर और एक्सेसरीज़ जैसे शूज़ एवं ज्वैलरी में भी प्रवेश की योजनाएं बनाई हैं।
हाल ही में सौंध ने अपनी तरह के पहले मैन्स कलेक्शन का अनावरण किया था।सौंध मैन के साथ ब्राण्ड ने अपनी यात्रा में एक नए अध्याय की शुरूआत की है। शानदार हस्तनिर्मित स्टाइल के लिए विख्यात सौंध का नया मैन्सवियर कलेक्शन नई कैटेगरी में ब्राण्ड की उल्लेखनीय शुरूआत है।