रांची : रोटरी क्लब आफ रांची नॉर्थ की ओर से रंगारंग कार्यक्रम एक शाम कलाकारों के नाम का आयोजित डेविस हॉस्पिटल कांके में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ दी प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आफ रांची के एजी आदित्य मल्होत्रा विशिष्ट अतिथि एक्टर देवेश खान, फिल्म कला निर्माण के चेयरमैन आनंद जालान , किशन अग्रवाल और फास्ट कलाकार के रूप में परम शाह मौजूद थे । एक शाम कलाकारों के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया । कलाकारों ने देर रात तक शमा बांधे रखा । रोटरी क्लब आफ रांची नॉर्थ में श्रीमति हेजल डेविड ने सभी कलाकारों को मोमेंटो बुके और शॉल देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि झारखंड के कलाकारों में काफी दम है अगर इनको प्रोत्साहन मिला तो यह आगे जरूर जाएंगे । विशिष्ट अतिथि एक्टर देवेश खान ने रोटरी क्लब आफ रांची नॉर्थ के कामों को सराहा। उन्होंने कहा कि नए-नए कलाकारों को मंच देकर अच्छा पहल किया । फिल्म कला निर्माण के चेयरमैन आनंद जालान ने कहा की इसी तरह से कलाकारों को मंच मिलता रहा तो यह लोग अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे । इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष निहार रंजन , मेरी आवाज मेरी पहचान के संस्थापक सिंगर कुमार गहलोत, बुलंद अख्तर, जमाल अख्तर, आफताब आलम , सुलोचना सहदेव , रमीज बारी , काव्य सहदेव , कृति सहदेव , संतोष जी , गुड्डू कुमार, मुस्कान कुमारी सक्षम तिवारी आदि मौजूद थे ।