पांच परगना सुडी संघ की समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love

राँची : पांच परगना सुंडी संघ की समीक्षा बैठक मां श्री दुर्गा जी के कलश स्थापना दिवस के शुभ मुहूर्त पर हरमू पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से अरगोड़ा रोड पर स्थित लेक गार्डेन हाल में अपराह्न 2: 30 बजे से शुरू हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कृष्णा मुरारी साहु जी की अगुवाई में हुई। आज बैठक में पांच परगना सुंडी संघ द्वारा अभी तक के कार्यक्रमों एवम सामाजिक गतिविधियों पर एक एक कर समीक्षा करते हुए 27 अगस्त दिन रविवार को बंसिया गांव में आयोजित बंसिया बसंतपुर पंचायत सुंडी सम्मेलन की आपार सफलता पर पांच परगना सुंडी संघ परिवार जनों को कोटि कोटि नमन कर शुभकामनाएं प्रदान की गई। बंसिया में कार्यक्रम में अतिथियों के देरी से आगमन पर बहुत सारे सम्मानित सदस्यों को बोलने का मौका नहीं मिलने पर पांच परगना सुंडी संघ के आयोजकों ने खेद प्रकट किया है। बंसिया गांव में बंसिया बसंतपुर पंचायत सुंडी सम्मेलन सम्पन्न कराकर एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का नाम भारत के मानचित्र पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई है जो पूरे पांच परगना सुंडी संघ परिवार के लिए गर्व की बात है। दिनाक 24 सितंबर को रांची मोराबादी स्थित संगम गार्डेन हाल में अखिल भारतीय शौंडिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ ने किया था जो काफ़ी सफल आयोजन रहा, इस कार्यक्रम में भी पूरे पांच परगना सुंडी परिवारजनों ने करीबन हर गांव से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी ताकत झोंक पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आज की समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ने अभि तक के कार्यक्रमों में कमी बेसी पर चर्चा कर पीछले सभी गिलवे सिकवे को भुलाकर पांच परगना सुंडी संघ अपने मुख्य धारा में शामिल होकर सांगठनिक ढांचा जल्द तैयार कर बहुत जल्द अपनी कमिटी की घोषणा करेगी। कमेटी मे जबाबदेही लेने वाले बहुत सक्रिय लोगों ने अपना नाम लिखवाया है,इस पर आपसी सामंजस्य स्थापित कर चर्चा चल रही है। संगठन के मात्र 8 माह के कार्य में ही पांच परगना सुंडी संघ पूरे परिवारजनों के सहयोग से एक आदर्श संगठन का रूप धारण कर लिया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल पश्चिम बंगाल सुंडी संघ के कृष्णा मुरारी साहु,बीरेंद्र साहु, प्रदीप प्रसाद,अजीत साहु, उपेन साहु, मनोज कुमार साहु, मुकेश साहु, मुकेश प्रसाद, साकेत कुमार, चंदन कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने बारी बारी से अपनी बाते रखी। अपने यहां कलश स्थापना करने वाले बहुत लोगों ने बेबिनार के माध्यम से अपनी बाते को साझा किया,बुंडू रेलाडीह से समाजसेवी भयभंजन साहु ने मोबाईल फोन पर बात कर अपनी बाते रखी। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप प्रसाद ने किया और संध्या 5:30 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *