रांची राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति में आज राज भवन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी, सांसदगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय अधिकारीगण, सैन्य अधिकारीगण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तिगण, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।