रांची। रांची की सिमरन गुप्ता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हंै। हाल ही में उनकी तेलगू में आई फिल्म ‘अन्वेशी’ सुपरहिट रही। बचपन से ही अपने काम को पहचान कर इसमें करियर बना रही सिमरन ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी एक्टिंग यात्रा के बारे में बताया। कहा कि शुरू से ही डांस करना, गाना गाना, कैमरे के सामने पोज देना अच्छा लगता था। माधुरी दीक्षित को एक्टिंग करते देख उनके एक्सप्रेशन को कॉपी किया करती थी। मम्मी ने हमेशा सपोर्ट किया, हर जगह मेरे साथ जाती थीं। अपनी साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि भाषा बैरियर नहीं बनी। शूटिंग के एक दिन पहले ही डयलॉग लेकर याद कर लेती थी और उसके अगले दिन शूट होता था। इस दौरान सिमरन ने तेलुगू और तमिल में डायलॉग भी बोला। सिमरन ने एक्टिंग की ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली। अबतक 450 से भी ज्यादा ऑडिशन दे चुकी हैं। पत्रकारों के सवाल के जवाब में सिमरन गुप्ता ने कहा कि नेपोटिस्म हर फील्ड में है, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की ही बात नहीं है। और आज के युवा जो इस फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो लगे रहें। पूरी लगन से काम करें। सिमरन ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की। साथ ही बॉलीवुड के अक्षय कुमार भी उन्हें पसंद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी मां सीमा और पिता लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे। सिमरन ने रांची के जिन कोरियोग्राफर से डांस सीखा था, सभी वहां आए, जिनसे सिमरन ने आशीर्वाद लिया। इनमें नमिता, इंद्रजीत सिंह, सतीश शाहदेव, रवि तिग्गा, अनमोल व उज्ज्वल मौजूद थे। इससे पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत व कोषाध्यक्ष कुबेर ने सिमरन को सम्मानित किया। संचालन परवेज कुरैशी ने किया।