झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के सम्मानित चेयरमैन मंज़ूर अंसारी जी के द्वारा एक जांच कमिटी बनाई गई हिंदपीढ़ी मामला

Spread the love


जिसका उद्देश्य 1.1.2024 को रांची के हिन्दपिडी थाना अंतर्गत में 12 वार्षिये मदरसा छात्र हुजैफा को हिन्दपिडी थाना एस आई अजय कुमार एवं अनिल कुमार सिंह द्वारा मारपीट करना, जाति सूचक गली देना, कई गंभीर टिका टिपणी करना मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग जिन्होंने अपनी सूझ बुझ सामाजिक एकता का परिचय देते हुए मामले का आपसी भाईचारा बनाए रखा इस प्रयास को भी थाना परिसर में मुस्लिम प्रभुद्ध शांति प्रिय लोगो को धक्का मुक्की, गली गलौज़, मारपीट पर उतारू हो गए एस आई थाना परिसर के पास असामाजिक तत्व मनोज नाम व्यक्ति के द्वारा पुलिस SI की मिली भगत से सिर्फ उजैफा के द्वारा ये कहना कि पुलिस वालो को मामू इसका परिणाम यह हुए की उजाफा के साथ मारपीट किया गया एवं उसके दोस्तों के साथ भी इसी कर्म में आज 4/1/24को तीन सदस्यीय जांच टीम उजैफा इम्तियाज से मिला पिता इम्तियाज परिवार और आस पास के लोगो से मिला पुरी घटना की जानकारी ली, फ़िर जांच टीम थाना प्रभारी हिन्दपिडी बिनय जी से मिला घटना में अबतक क्या करवाई हुई जानकारी लिया थाना प्रभारी ने इस घटना की कड़ी निंदा भतसना किया और कहा की दोषी पुलिस वालो पर करवाई करते हुए उनको निष्कासन कर दिया गया है और माफ़ी माँगा, इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद किया, गया जांच टीम में शामिल गुलरेज अंसारी ने कहा ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस संवेदन शील हो ऐसे पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित करें उनका निष्कासित करें, जिस तरह से झारखण्ड की लोकप्रिय हेमंत सोरेन जी की सरकार को धूमिल बदनाम करने की साजिस को मुस्लिम समज के लोगो ने बेनकाब किया है। वहीं गुलाम जावेद ने कहा घटना निंदनीय है मुस्लिम समुदाय के धैर्य और सूझबूझ से घटना रुक गया रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी हिन्दपिडी बधाई के पात्र हैं। दोषी लोगों पर कार्रवाई कर निष्कासित किया परन्तु ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को झारखंड में किसी भी थाने में पदस्थापित नहीं किया जाना चाहिए पदमुक्त करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनर्विवर्ती न हो और किसी भी समाज के बच्चों को किसी पुलिस अधिकारी द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाए।
वहीं गुलाम रब्बानी ने कहा हेमंत सोरेन कि कांग्रेस गठबंधन सरकार में पदाधिकारी को विपरित मानसिकता के तहत काम नहीं करने कि नसीहत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *