ऑटो चालकों की परिवहन सचिव व नगर आयुक्त के साथ गुरुवार को हुई वार्ता सफल रही। वार्ता के बाद ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल समाप्त कर दी। शाम से ही राजधानी की सड़कों पर कुछ ऑटो चलने लगे हैं। वार्ता में 3000 नए ई-रिक्शा को परमिट, 1000 नए ऑटो परमिट जारी करने पर सहमति बनी है। वहीं फिलहाल ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। हड़ताल समाप्त होने के साथ ही ऑटो और ई रिक्शा सड़कों पर फिर से सुचारू रूप से चलने लगेंगे, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।