रांची : जमात ए इस्लामी हिंद की महिला विंग की राज्य सचिव अनवरी खातून रांची जिला महिला विंग, संचालिका यास्मीन प्रवीण, सदस्य सहाबा प्रवीण और जेबा फ़िरोज़ा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए कहा कि जमाते ए इस्लामी महिला शाखा नैतिकता स्वतंत्रता का आधार शीर्षक के तहत एक राष्ट्रव्यापी अभियान 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाएगी. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य देश में मिल्लत और देशवासियों के अंदर नैतिक मुद्दे में आ रही गिरावट की ओर ध्यान आकर्षित कर इसके प्रभावों उपायों को जन-जन तक पहुंचाने की व्यवस्था करना. सच्ची आजादी नैतिकता से जुड़ी हुई है. आज के आधुनिक समय में अवैध यौन संबंध और समलैंगिकता को महत्व बनाना नैतिकता के बिना स्वतंत्रता के प्रयोग का उदाहरण है. आज के समय में बढ़ती नग्नता,जुआ शराब और नशीली दवाई, लिव इन रिलेशन को दिखा रही है.ज़मात ए इस्लामी हिंद महिला विभाग इस अभियान में शामिल होने के लिए सभी देशवासियों से अपील करती है. ताकि हम सब मिलकर एक ऐसी दुनिया का निर्माण कर सके जहां नैतिकता हो.