रांची : राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है. पुलिस की कार्रवाई देख कुछ दिन अपराधी शांत थे लेकिन गुरुवार की सुबह अपराधियों ने कांके थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की सात गोली मार दी. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भेजा. लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार हो कर आये थे. जैसे ही जमीन कारोबारी अवधेश के पास पहुंचे ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
राजधानी रांची में अब जमीन कारोबारी अपराधियों के निशाने पर है. अभी हाल में ही दलादली चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने माकपा नेता व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को शांत हुए अभी कुछ दिन ही हुए कि आज फिर अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. राजधानी में इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है.