रांची जिला वाको किक बॉक्सिंग एसोसिएशन भांग एडहॉक कमेटी बना

Spread the love

रांची : रांची जिला वाको किकबॉक्सिंग एसोसिएशन को पिछले दिनों हुए एजीएम बैठक में भंग कर दिया गया भंग करने का कारण संस्था विरोधी कार्य बताया गया बी सी ठाकुर अध्यक्ष झारखंड अमेच्युर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने रांची जिला एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का एक 6 सदस्य अडहॉक कमिटी बनाया जिसमें चेयरमैन विनय सिन्हा दीपू संयोजक ओवैस अराफात,मेंमबर गुलाम जावेद,अजय मुकूल टोप्पो,मनिंदर कुमार सिंह,विमल आनन्द नाग बनाये गये।एवं तीन माह के अन्दर विस्तारित कमिटी का गठन करने का आदेश दिया।इस अवसर पर झारखंड अमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन का प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय एन के काम्प्लेक्स परिसर डॉक्टर फ़तेहुल्लाह रोड रांची में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी सी ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि मुस्ताक आलम अध्यक्ष जेएमएम रांची जिला विशिष्ठ अतिथि विनय सिन्हा दीपू चेयरमैन रांची जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन एडहॉक कमेटी उपस्थित थे इस अवसर पर अध्यक्ष बी ठाकुर ने कहां वाको किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ओलंपिक तक जाने के लिए एक अच्छा खेल है जिसमें झारखंड के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन अब तक रहा है उम्मीद है कि झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को किक बॉक्सिंग एसोसिएशन गांव गांव से निकलने का कार्य करेगी। ओवैस शराफत ने राजधानी रांची में प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करवाया है इससे अन्य जिला के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीनियर संपादक एस एम शमीम,डॉ एमजे आजाद, प्रवीण कुमार गुलाम जावेद फरीद खान परवेज आलम कलाम आजाद शाहिद अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *