कांके पल्ली में रांची महाधर्मप्रांतीय अंतरपल्ली नृत्य एवं फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित हुआ

Spread the love

रांची कांके पल्ली के हॉल में 24 सितम्बर को रांची महाधर्मप्रांतीय अंतरपल्ली नृत्य एवं फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई । फादर सुमित खलखो (निर्देशक युवा संघ ) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थिओडोर मस्करेन्हस, विशिष्ट अतिथि श्री बंधु तिर्की (भूत पूर्व मंत्री) शामिल हुए।
बिशप थिओडोर ने अपने संदेश में कहा की इस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन करना अच्छी बात है । लेकिन साथ ही साथ हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता और भाषा को भी नहीं भूलना चाहिए । प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद यहां से एक सही दिशा की ओर आगे बढ़ने की जरूरत है। आप सभी युवा धर्मप्रांत के भविष्य हैं, और देश के भविष्य हैं। युवाओं को समाज एवं देश की सेवा के लिए आगे आने की आवश्यकता है। बंधु तिर्की ने कहा कि आनेवाले दिनों में आप जैसे युवा लोगों को ही हमारे समाज एवं देश के विकास की ज़िम्मेदारी लेनी है । प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में फादर अंजेलुस एक्का, सिस्टर कमला और सिस्टर रोशनी थी। फैशन शो की निर्णायक मंडली में शीतल रुंडा, कुलदीप तिर्की, और सुमित तिग्गा ने अपना योगदान दिया। शशि पूर्ति, दीपक लकड़ा, विकास तिर्की, सुजीत कुजूर, अजय तिर्की और अभिषेक बाड़ा का उनके कई क्षेत्रों में योगदान के लिए आदिवासी गमछा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 24 पल्ली के करीब 2000 युवाओं ने भाग लिया । नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पत्राचौली पल्ली, द्वितीय स्थान चानहो और तृतीय स्थान सामलोंग को मिला । फैशन शो में प्रथम स्थान मांडर, द्वितीय स्थान दिघिया, और तृतीय स्थान हरमू पल्ली को मिला । सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और ईनाम के तौर पर पैसे दिए गए। प्रतियोगिता की सफलता में कुलदीप तिर्की (युवा समन्वयक), युवा अध्यक्ष अलेक्स तिर्की (युवा निर्देशक), अभिषेक तिर्की (कांके पल्ली), अमूल्य अंचल बाड़ा (उपाध्यक्ष) ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *