रांची अंजुमन इस्लामिया के रहमानिया मुसाफिरखाना में एक अहम मीटिंग हुई ,जिसमें सभी पंचायत कमेटियों एवं संस्थाओं के लोगों ने शिरकत की !बैठक की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के सदर मुख्तार अहमद ने किया बैठक में तमाम लोगों से सलाह मशवरा के बाद यह फैसला लिया गया! की स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ,पूर्व में बंदी के फैसला 12 अगस्त को स्थगित किया जाता है! अगली तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा !मौके पर मौजूद अंजुमन इस्लामिया के सदर मुख्तार अहमद के आलावा शहर के जाने-माने हस्ती और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे !