राँची। रिम्स में बीते गुरुवार देर रात हॉस्टल नंबर-1 में हुई शराब पार्टी व मारपीट मामले में रिम्स प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने छात्रों को जुर्माने के साथ-साथ हॉस्टल से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। सोमवार को डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शिव प्रिये ने हंगामे में संलिप्त 10 में से 9 छात्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की। इसमें 2019 बैच के छात्र आयुष केडिया व उसके अभिभावक शामिल नहीं हुए। इससे पूर्व रिम्स प्रबंधन ने मामले की गंभीरता से जांच की थी। हॉस्टल के बाकी छात्रों से पूछताछ की गई थी।
8 छात्रों की संलिप्तता पाई गई। प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए 8 छात्रों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है। जबकि तीन छात्र आशीष कुमार दुबे, आयुष केडिया और आशीष नचिकेता को जुर्माने के साथ-साथ हॉस्टल से भी निकाला गया है। डॉ. शिव प्रिये ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने से छात्रों का मनोबल बढ़ता जा रहा था। ऐसे में इन छात्रों पर कड़ी कार्रवाई कर चेतावनी भी दी गई है। भविष्य में सीधे सत्र से बाहर किया जाएगा।