रांची । मेरी आवाज मेरी पहचान , झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स और फर्स्ट कलाकार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर चेंबर भवन में कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । मीडिया , झारखंड के चमकते सितारे और होनहार छात्रों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर वंदना से शुरू हुआ। मेरी आवाज मेरी पहचान का तृतीय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
मुख्य अतिथि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री को मोमेंटो और साल देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने मेरी आवाज मेरी पहचान और फास्ट कलाकार के कामों की तारीफ की । उन्होंने कलाकारों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत करते रहें और अपने लक्ष्य को सामने रखकर काम करें फिर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता । मेरी आवाज मेरी पहचान के संस्थापक देवेश खान ने संस्था के बारे में लोगों को बताया । उन्होंने बताया कि नए और उभरते कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना और एक बेहतरीन मुकाम तक पहुंचाना हम लोगों की कोशिश रहेगी ।
विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड एक्टर देवेश खान, फिल्म आर्ट कल्चर के अध्यक्ष आनंद जालान और फर्स्ट कलाकार के डायरेक्टर परम शाह को भी मोमेंटो बूके साल देकर सम्मानित किया गया । फिर कलाकारों ने अपने गीतों से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । उनकी हर प्रस्तुति के साथ संगीत प्रेमियों का परवान चढ़ता गया । नृत्य से कलाकारों ने समा बांधा । सिंगर कुमार गहलोत ने अपनी बेहतरीन आवाज से सबका दिल जीत लिया । उन्होंने मेरी आवाज मेरी पहचान के लक्षय के बारे में बताया । इस मौके पर किशन अग्रवाल , राजीव कुमार , आदित्य मल्होत्रा अरशद उबैद , मुरारीलाल , फास्ट कलाकार नन्हे कलाकार भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के आखिर में धन्यवाद ज्ञापन आनंद जालान ने किया ।
इन को मिला सम्मान
कुमार गहलोत। सिंगर
गौरव कुमार सिंगर
बुलंद अख्तर। मीडिया
कविता होरो। सिंगर
शोएब उर रहमान। एक्टर मॉडल
आफताब आलम सिंगर
साबिर हुसैन। शिक्षक
जमाल अख्तर सिंगर
रमीज बारी। सिंगर
गणेश तिर्की। सिंगर
हमजा रहमान। स्टूडेंट
रेहान अहमद। मीडिया
महताब आलम मीडिया
नाजिश मलिक मीडिया
महक मिश्रा। मीडिया
मोहम्मद मुकर्रम। मीडिया
मोहम्मद इमरान। मीडिया
नीलम टोपनो। सिंगर
नैना रॉय सिंगर
सक्षम तिवारी। छात्र सिंगर
मोहम्मद शकील खान। सिंगर
विवेक नायक। एक्टर