रांची। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद एक कैदी ने जेल परिसर में ही आत्महत्या करने की कोशिश की । मिली जानकारी के अनुसार, रहमतुल्लाह अंसारी नाम के कैदी ने खुदकुशी की कोशिश की। जेल से मिली सूचना के अनुसार, रहमतुल्लाह अंसारी ने जेल परिसर में ही अचानक एक धारदार हथियार से आत्महत्या करने की कोशिश की है। जेल के सुरक्षाकर्मियों की नजर जब कैदी पर पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा। रिम्स में कैदी का इलाज किया जा रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। कैदी रहमतुल्ला अंसारी के बड़े भाई सद्दाम हुसैन ने कहा कि मेरा भाई 6 माह से जेल में बाइक चोरी के मामले में था । सोमवार को मेरे पिता उसे जेल में मिले और उसे पैसा भी दिया ,रहमतुल्लाह को कोई परेशानी नहीं था ना किसी तरह का टेंशन नहीं था। कुछ दिन में से वह जेल से छूटने वाला भी था । जेल से रात में ही मेरे भाई को रिम्स 7:00 बजे लेकर आए जबकि खबर मुझे दिन के 11:00 बजे कांके थाना के द्वारा दिया गया । एक जेल में कोई कैदी कैसे अपना गला को काट सकता है । घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप मौके पर पहुंचे महानगर कांग्रेस के नेता जमील अख्तर उन्होंने कहा यह आत्महत्या नहीं हत्या है। सीसीटीवी लगने के बावजूद एक कैदी के हाथ में धारा धर हथियार आया कहां से यह जांच का विषय है रहमतुल्ला अंसारी के मौत से कहां के थाना क्षेत्र के हुसिर गांव में मातम का माहौल छा गया है