रांची : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ( एसडीपीआई) का प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रेस क्लब रांची में आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोहम्मद तैयदुल इस्लाम झारखंड प्रभारी ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य भूख से आजादी भय से आजादी देश के सभी नागरिकों को मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी भारत के संविधान की रक्षा करना और संविधान के अंतर्गत जो अधिकार नागरिकों को दिए गए हैं उसे हर नागरिकों को मिले यह सुनिश्चित करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है । आगामी लोकसभा चुनाव में एसडीपीआइ झारखंड के कई लोकसभा और विधानसभा और चुनाव लड़ेगी जिसकी घोषणा केंद्रीय चुनाव कमेटी आने वाले वक्त में करेगी ।उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने जनता को जो वादा किया था उस पर नाकाम साबित हुई है । झारखंड में लचर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था है यहां के आदिवासी मूलवासियों की सरकार से कई सारी उम्मीदें थी जो वह पूरा नहीं हो पा रही है ।उन्होंने सरना कोड लागू करने की मांग की । झारखंड में पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है और इसमें हजारों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं ।एसडीपीआई लगातार सरकार के नीतियों के खिलाफ देश भर में आवाज उठाती रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद तय्यदुल इस्लाम एसडीपीआई के झारखंड प्रभारी , नसरुद्दीन महासचिव राजमहल लोकसभा क्षेत्र ,मोहम्मद हबीबुर रहमान अध्यक्ष राजमहल लोकसभा समिति , जसीम अख्तर राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य , मोहम्मद हंजला शेख राजमहल उपाध्यक्ष सह जिला परिषद पाकुड़ और एडवोकेट एस शंकर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।