बिट्टू मिश्रा, संदीप थापा, अली खान, सीमा तिर्की, विक्की जायसवाल समेत कई को जिला बदर करने की तैयारी

Spread the love

रांची : रांची जिला प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त करीब 24 से अधिक लोगों को जिला बदर करने की तैयारी की है. जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. रांची एसएसपी ने रांची डीसी को दागी व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी है. जिसके आधार पर डीसी ने अपने कोर्ट में कार्रवाई शुरू कर अपराधियों को जिला बदर करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

वहीं रांची एसएसपी ने जिला बदर के साथ-साथ कुछ अपराधियों के थाना हाजिरी का भी प्रस्ताव रांची डीसी को भेजा है. जिला प्रशासन इन अपराधियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दे रहा है. अगर जिला प्रशासन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो जिला बदर और थाना हाजिरी की कार्रवाई की जायेगी. इस बार जिला बदर के लिए प्रस्तावित नामों में एक महिला का भी नाम शमिल है, जो जमीन पर कब्जा करने वाली गैंग चलाने के लिए कुख्यात है. पिछले वर्ष भी रांची जिला प्रशासन ने करीब 170 से ज्यादा आपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए थाना हाजिरी, जिला बदर और सीसीए की कार्रवाई की थी।

22 अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी
रांची जिला प्रशासन जिन 22 अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी में है, उसमें बिट्टू मिश्रा, संदीप थाना, अली खान, विक्की जायसवाल उर्फ ऋषि रंजन, सीमा तिर्की, सरफराज उर्फ़ भोलू, संदीप बागे, आनंद राय, सजल कुमार महतो, मजीद अंसारी, अली खान (चान्हो), मनु कुरैशी, खैरुद्दीन अंसारी, मिथिलेश महतो, चिंटू बड़ाइक, अफसरी अंसारी, मुन्ना उरांव, पप्पू गद्दी, अली हुसैन, परवेज आलम, राकेश सिंह उर्फ़ डिंपू सिंह और तस्लीम खान शामिल है।

3 अपराधियों के खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव
रांची एसएसपी ने कुछ अपराधियों के थाना हाजिरी का प्रस्ताव रांची डीसी को भेजा है. इसमें सूरज करमाली, छोटू रजक और सैयद सरताज शाह का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *