रांची :रांची फैशन पॉइंट लेकर आ रहा है एक्सक्लूसिवली नए साल का ग्रेड एक्जीबिशन। जिसमें पूरे देश भर से जाने माने डिजाइनर अपने बेस्ट एंड एक्सक्लूसिव कलेक्शन लेकर आएंगे रांची। यह बेड एग्जिबिशन का आयोजन 9 और 10 जनवरी 2024 को होटल कैपिटल हिल में किया जा रहा है। जहां मुंबई, बेगलूर, दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद, कोलकत्ता, सूरत से सेलिब्रिटी से रियल ज्वेलरी एंड इस के डिज़ाइनर्स अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन के के आ रहे है
बिल्कुल नए प्रीमियम कलेक्शन, शादी के समय को देखते हुए जनवरी 2024 में, रांची वासियों के लिए नई शुरुवात नए साल में नए फैशन ट्रेड के साथ उपस्थित फैशन पॉइंट रांची वासियों का फैशन पॉइंट की तरफ से एक अलग ही देखने को मिलता है, और यहां पर बहुत अच्छे कलेक्शन की भरमार होती है, जिसकी वजह से फैशन पॉइंट हमेशा नए लोगों को लेकर आती है; बहुत ही बेहतरीन और नए- नए आकर्षिक कलेक्शन के साथ ।इस रांची वासियों के लिए फैशन प्वाइंट लेकर आ रहा है पहली बार पूरे देश से विंटर एंड वेडिंग कलेक्शन डिजाइनर्स लेके आ रहे है कुर्तियां, सूट, साड़ी, पेंट, पलाजो और दुपट्टा। इस एक्सीबिशन में ब्राइडल कलेक्शन, वेस्टर्न, ऐडो वेस्टर्न, सेलिब्रिटी कलेक्शन, होम डेकोर, रियल ज्वेलरी, एथिनिक वियर, आने वाले त्योहारों और शादियों को देखते हुए हमने और भी सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसमे आप अपने पसंदीदा कपड़े, ज्वेलरी, शादी के लिए लहंगा और डिजाइनर्स ड्रेसेज कस्टमाइज करवा सकते हैं। अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस ऐज़ यूजअल सेमी पार्टीवेयर, कैजुअल्स एंड मेनी मोर, रांची के लोगो की डिमांड की वजह से फिरसे टॉलीवुड डिजाइनर । खूबसूरत सेलिब्रिटी डिजाइंस रांची वासियों को काफी पसंद आती हैं। इस मौके पर रीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल और रिषिका नागपाल मौजुद थे