रांची : गुड न्यूज सेंटर के तत्वाधान में, वाईएमसीए कांटा टोली के प्रांगण में प्री क्रिसमस गैथरिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कई लोग प्रभु यीशु मसीह के के दिवास को हषोल्लास से मनाये। डॉक्टर राकेश पॉल निदेशक गुड न्यूज़ सेंटर ने सदेश दिये कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म सारे मानव जाति के लिए हुआ है उनके जन्म के विषय में पुराने नियम मे बताया गया था प्रभु यीशु मसीह कुंवारी के द्वारा जन्म होगा। कई वर्षों बाद यह भविष्यवाणी पूरी हुई और प्रभु यीशु मसीह इस संसार में पैदा हुए। प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के उद्धार के लिए और जो रिश्ता परमेश्वर से बिगड़ गया था उसको फिर से स्थापित करने के लिए आया। बाइबिल में लिखा है कि हें मनुष्य ईश्वर तुझसे क्या चाहता है, कि न्याय से प्रीत रख, भलाई कर और एक दूसरे का आदर कर। इस क्रिसमस में जैते पिता ने प्रभु यीशु मसीह को जो उसका इकलौता पुत्र था न रख छोडा परंतु पूरे मानव जाति के लिए दे दिया ,तो आईए क्रिसमस के हम भी लोगों को कुछ दें। इस कार्यकम के कैरोल सिंगिंग सिस्टर लिव जो ब्राजीत से आई उनका उम्दा प्रस्तुतिकरण रहा। गीतो के द्वारा, नाटक के द्वारा यीशु मसीह का जन्मदिवस मनाया गया । लूका 2:10 देखो मैं आनंद का सुसमाचार लाता हूं जो सब लोगो के लिए होगा”। यीशु सबके लिए है सिर्फ मसीह के नहीं। हम क्रिसमस मे यीशु को क्या दे। क्योकि ये उनका जन्म दिवस है।बाईबिल सिखाती है मीका 6:6-8. 1. न्याय से काम करे, 2. कृपालु बने ,नम्र। बने । यदि हम अपने जीवन को परिवर्तित करते तो प्रभु के लिए हो एक भेंट / उपहार होगा।
‘इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, आशीष ऋषि पूर्ति,शक्ति, सोनु, पवन और सागर का योगदान रहा।