रांची जिला पुरुष -महिला मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले मुकाबले हुए।

Spread the love

रांची: पर्यटन कला , संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय रांची जिला पुरुष -महिला मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंदिर मैदान, मोरहाबादी में महिला वर्ग में अनगड़ा प्रखंड ने बूड़मू प्रखण्ड को 2-0 से हराकर विजेता बनी।
सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने दूसरे दिन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में पुरुष वर्ग में कांके प्रखण्ड ने मांडर प्रखंड को 1-0 से हराया। एक अन्य मैच में बुन्डू प्रखंड ने राहे प्रखंड को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जबकि पूरे प्रतियोगिता का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा एवं फुटबॉल प्रशिक्षक शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ प्रशाखा पदाधिकारी मनोज पासवान,फुटबॉल प्रशिक्षक गोपाल तिर्की,कर्म सिंह मुंडा,अनमोल टोप्पो, अख्तर हुसैन, हसन अंसारी,सुनील महली,काली चरण महतो, अनीता तिर्की, राजू साहु, रेमण्ड मिंज,बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप राम एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रेफरी संयोजक सरोज महतो, उप संयोजक मंगल मिंज के निर्देशन में प्रतियोगिता का संचालन दोनों मैदानों में उनके रेफरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल एवं पुरस्कार वितरण बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में दूसरे हाफ में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *