रांची : कनिज फातमा ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण को लेकर बरियातु थाना में प्रथिमिकी दर्ज कराई थी.जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बरियातु थाना रांची के नेतृत्व में एक टीम में गठित किया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गुप्तचर एवं तकनीकी सहयोग तथा इस काण्ड के घटनास्थल के आस-पास लगे सी०सी०टी०भी० फुटेज क से सत्यापन के बाद इस काण्ड के नाबालिग को कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल से बरामद किया गया हैं तथा नाबालिग के अपहरण करने वाला करीब 22 वर्ष का अभि० मो० माजिद उम्र करीब तथा करीब 25 वर्ष के मो० अरबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया हैं तथा घटना में प्रयुक्त टेम्पु को बरामद किया गया हैं.