रांची: भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवम झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिदो कान्हु वेलोड्रम स्टेडियम खेलगांव रांची में 75वां सीनियर महिला एवम पुरुष ,52वा जूनियर ,38वा सब जूनियर बालक एवम बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के डाइरेक्टर बालमुकुन्द सहाय, कबड्डी एसोसियेशन ऑफ़ झारखंड़ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा , झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा ,
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन झारखंड साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, जीतेंद्र महतो, सलिल कुमार, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,
सोमित्रों बोराल, सतविंदर कौर, अनीता कुमारी, मो0 दानिश, प्रदीप रजक, आदि का योगदान रहा।