स्टार्टअप ग्रीन रांची उलगुलान के तहत 10 लाख पौधे का लगाने का शुभारंभ राजी पाडहा सरना प्रार्थना सभा द्वारा

Spread the love

रांची : राजी पाडहा सरना प्रार्थना सभा द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रवक्ता संजय पहान ने कहा कि सरना धर्म को सूचीबद्ध करने की मांग की इस संबंध में हमलोगो ने जनगणना,महानिबंधक ,राष्टपति,प्रधानमंत्री , गृह मंत्री विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं से पत्राचार किया है ।इसी पत्राचार के आधार पर जनगणना महानिबंधक कार्यालय दिल्ली में 19 जुलाई को बैठक है आयोजित है जिसमें 12 सदस्य टीम धर्मगुरु बंधन तिग्गा के नेतृत्व में जाकर अपनी मांगों को जनगणना महानिबंधक के पास रखेगी। इस मौके उन्होने कहा कि कभी हरे-भरे वनों, विविध वनस्पतियों, नदी-तालाबों से आच्छादित था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती आबादी और कंक्रीट के जंगलों में रांची कहीं खो सा गया है। अपनी उस रांधी को पुनः जीवित करने के लिए एक सार्थक सोच के साथ 17 सितंबर 2023 को, दिन रविवार समय 11:00 बजे हरमू देशावाली सरना स्थल में राजी पाडहा सरना प्रार्थना सभा, भारत व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से, रांची में 10 लाख पौधा लगाने के, पांच वर्षीय जन उलगुलान की शुभारंभ की जाएगी। रांची की जनता आए हाथ बढ़ाएं आदिवासी समाज के सरना-मसना, हरगडी, देशावली और दूसरे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहर के चप्पे-चप्पे में खाली पड़े स्थानों के साथ मैदानों और नदियों के किनारे पहाड़ों में पौधारोपण अपने पूर्वजों की स्मृति
में करें। ” इस मौके पर राजी पाडहा सरना प्रार्थना सभा भारत व सहभागी संगठन , पर्यावरण मित्र, कोकर रांची, मेसर्स पाहन इंडेन, जामताड़ा, मेसर्स आरव इंडेन, रांची, मेसर्स रिमील एवं पोइना प्राइवेट लिमिटेड ,ट्राईबल्स ड्रीम मजदूर भी हम मालिक भी हम” (एक सहकारी आंदोलन) , जय आदिवासी युवा शक्ति , इंडियन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स फोर एससी एसटी एंड वूमेन एंटरप्रेनर्स, अखिल भारतीय व्यापार महासंघ, राष्ट्रीय संगठन समेत कई लोग शामिल होंगे इस प्रेस वार्ता में राजी पाडहा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा,चंपा कुजूर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *