रांची 13 सितंबर 2023 झारखण्ड प्रदेश जमीयतुल कुरैश द्वारा कांटा टोली सुल्तान कॉलोनी स्थित मुजीब कुरैशी के आवास पर विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रांची के ट्रैफिक एसपी व ग्रामीण एसपी रहे हारिस बिन ज़मां को अपने छेत्र में सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ट समाजसेवी मुजीब कुरैशी, झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मो महताब आलम सहित रांची जिले के गणमान्य लोगों ने मुबारकबाद दिया साथ हीं लोहरदगा जिला का SP बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। लोगों ने माला पहना कर और बुके देकर स्वागत किया ,मंच का संचालन गुलाम जावेद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सदर गुलाम गौस ने किया । बताते चले की हारिस बिन ज़मां अपने सामाजिक दायित्व को भी निभाते रहे है वे इससे पहले मुजीब कुरैशी द्वारा आयोजित 32 सालों से चले आ रहे दावते ए इफ्तार के साथ साथ झारखण्ड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे है।
ट्रैफिक SP सह ग्रामीण SP रहे हारिस बिन ज़मां सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे की जब मैं रांची में था तब मुजीब कुरैशी के कार्यक्रम में शामिल होता रहा हूं इनका समाज में अहम योगदान रहा है और समाज को बेहतर बनाने में प्रशासन को काफी योगदान करते रहे है। इसी तरह समाज शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आप सभी लोगों से मुझे यहां काफी प्यार मिला है जिसके लिए सभी का शुक्रिया।
झारखण्ड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा हरीश बिन जमां साहब एक नेक व्यक्तित्व के मालिक है अपनी जिम्मेदारियों के प्रति काफी सजग रहते है। उन्हें लोहरदगा का प्रभार दिया गया है मेरे और मेरे पूरे समाज की ओर से उन्हें रांची जिला में सराहनीय कार्य के लिए मुबारकबाद और लोहरदगा SP बनाए जाने पर शुभकामनाएं।
इसपर झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मो महताब आलम ने कहा हारिस जमां साहब अपने छेत्र के नागरिकों से काफी प्रेम पूर्वक व्यवहार करते रहे है। वे अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करते है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भी नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभायेंगे। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ रहेगी।
लोहरदगा SP हारिस बिन ज़मां को विदाई देने वालों का तांता लगा रहा जिसमें मुख्य रूप से सदर गुलाम गौस कुरैशी, महासचिव सह पत्रकार परवेज़ कुरैशी,हाजी मिन्हाज, अशिक,अकबर कुरैशी, आदिल कुरैशी,समाजसेवी जाकिर हुसैन,साजिद खान,आवेश कुरैशी,हसीब खान,सदाम कुरैशी, नायब सदर लडन,फरहाद कुरैशी,अफजल, माशूक कुरैशी,फिरोज़ खान सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।