रांची: राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीआरपीएफ कैंप, धुर्वा, रांची में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार सदैव रहेगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।
ज्ञात हो कि सीआरपीएफ- 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी का पैतृक आवास गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित तोरियाडीह गांव में है। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो छोटे-छोटे पुत्र तथा एक भाई है।_