जीतो जेबीएन कनेक्टर की प्रथम सभा का आयोजन एवम विशिष्ट वक्ताओं के द्वारा मार्गदर्शन।

Spread the love

मिलोगे तो मिलेगा इसी नारे के साथ जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन रांची ने जेबीएन रांची कनेक्टर्स की स्थापना जनवरी में की थी।
अधिक उत्साही युवा सदस्यों को जोड़ने सभी सदस्यों को समायोजित करने तथा प्रत्येक सदस्य को वर्ग अनुसार अपने उत्पादों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नवगठित जीतो रांची के जेबी कनेक्टर की प्रथम सभा का आयोजन रांची के होटल रेनडीव में किया गया।
अध्यक्ष डॉ प्रवीण पंकज ने सभी का स्वागत करते हुए कनेक्टर के गठन का उद्देश्य स्पष्ट किया तथा चैप्टर में ज्यादा संख्या में युवाओं के जोड़ने की खुशी व्यक्त की।
जेबीएन कन्वीनर श्री विशाल जैन ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा की केवल 30 सेकंड में अपने कारोबार का परिचय किस तरह से दिया जा सकता है। इसका तरीका भी समझाया, उनके अनुसार चैप्टर निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप नियमित रूप से संचालित होता है। प्रत्येक सदस्य को दिशा निर्देशों का पालन करना होता है। हर मीटिंग में दो सदस्यों को अपने कारोबार के बारे में बोलने का मौका मिलता है, वह वीडियो या पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन कर सकते हैं। साथ ही मीटिंग हॉल के बाहर दो स्टॉल की व्यवस्था भी होती है जहां दो सदस्यों को अपने उत्पाद अथवा सैंपल या विवरणिका रखने का मौका मिलता है । सदस्यों को 30 सेकंड का समय दिया जाता है, जिसमें वे अपने और अपने व्यवसाय के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हैं।
सचिव श्री प्रतीक जैन ने जेबीएन की स्थापना के दौरान आगामी 6 महीने के लिए संस्था के विस्तृत दिशा निर्देश का ब्योरा प्रस्तुत किया।
जेबी के अध्यक्ष श्रीपाल डॉ प्रवीण पंकज ने बताया कि जेबीएन का लक्ष्य सिर्फ व्यापार विस्तार नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफार्म निर्माण नहीं है बल्कि सदस्यों में कौशल विकास को प्रोत्साहन देना भी शामिल है। इसके लिए बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
इसी ट्रेनिग के तहत ,जीतो महिला शाखा रांची द्वारा 10 फरवरी शाम को 4 बजे एफ.जे.सी.सी.आई के ऑफिस में एक टॉक शो आयोजित किया गया।
इस टॉक शो का टैग लाइन – गुड टू ग्रेट टू बिल्ट टू लास्ट था।

इस टॉक शो के मुख्य वक्ता श्री पुनीत कुमार पोद्दार (सीएमडी का प्रेमसंस मोटर ग्रुप), श्री अभिनव शाह (को फाउंडर एंड सीईओ ऑफ ओसम डेयरी) तथा डॉक्टर श्रीमती रंजना स्वरूप ( फाउंडर प्रिंसिपल ऑफ़ सरला बिरला और शारदा ग्लोबल स्कूल) थे|
टॉक शो विशेषज्ञता के विभिन्न स्तरों वाले मेहमानों की बातचीत पर केंद्रित होता है, जिसमें विशेषज्ञ और गैर-विशेषज्ञ दोनों शामिल होते हैं। आज के टॉक शो में मुख्य वक्ताओं के अतिरिक्त जीतो के कई सदस्य शामिल थे, जिसमे जीतो के अध्यक्ष श्री गौतम जैन,मुख्य सचिव श्री अनंत जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री विशाल जैन , श्री ऋषभ जैन, महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाटनी एवम मुख्य सचिव श्रीमती सरोज पांड्या उपस्थित थे।
टॉक शो में वक्ताओं ने अपनी जीवन के अनुभवों की विश्वसनीयता को साझा किया ।
टॉक शो का उद्देश्य संघर्षों को संबोधित करना या उनके प्रति जागरूकता लाना, जानकारी प्रदान करना था।
टॉक शो के द्वारा वक्ता समाज, राजनीति, धर्म या अन्य लोकप्रिय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में विभिन्न दृष्टिकोणों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
श्री पुनीत पोदार के अनुसार सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है। एक कंपनी के सीइओ को कंपनी में जादू बरकरार रखने के लिए निरंतर प्रयास और फोकस रखना पड़ता है। वोही कंपनी सफल होती है जो कस्टमर सेंट्रिक होती है तथा जो अपने कर्मचारियों का ध्यान रखती है।
उनके अनुसार अच्छे कर्मचारी सोने तुल्य है। उन्हें इस बात पर गर्व है की 19 वर्ष के व्यापार के जीवन में आज भी ऐसे कई परिवार है जो पांच पीढ़ियों से उनके कस्टमर है।
श्री अभिनव शाह के अनुसार कंपनी की सफलता के लिए सीईओ को निरंतर प्रयास करना जरुरी है, एवम नई टेक्नोलॉजी को सीखने और अपनाने की अत्यधिक आवश्यकता होती है।
डॉ रंजना स्वरूप के अनुसार आज के विद्यार्थियों को डिजिटल का सही इस्तेमाल करना चाहिए। विद्यार्थियों को सफलता या विफलता दोनो से ही हमेशा एक सिख लेनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों के काउंसलिंग करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *