इमारत शरीया राँची
दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ासमी ने कहा है की दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को राँची में शबानुल मोअज़्ज़म महीने का चांद नजर नहीं आया ओर झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चांद नजर आने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। इसलिए रजब उल मुरज्जब महीने को तीस दिन का मानते हुए 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को शबानुल मोअज़्ज़म महीने की पहली तारीख है। और 25 फरवरी 2024 रविवार का दिन गुजर कर आने वाली रात शबानुल मोअज़्ज़म की पन्द्रहवीं रात यानी शबे बराअत है । यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शारीया फुलवारी शरीफ पटना का है ।