Spread the love

रातू प्रखंड अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में खजांची पद के लिए अजमुल हक ने नामांकन किया 13 अगस्त को रातू प्रखंड अंजुमन कमेटी का होगा चुनाव तैयारियां पूरी नामांकन 5 तारिक को किया लास्ट डेट था, 6 और 7 को नाम वापसी व 9 अगस्त को मिलेगा चुनाव चिन्ह रातु के विभिन्न मस्जिदों के 875 सदस्य होंगे वोटर रातू प्रखंड में अंजुमन कमेटी की चुनाव की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है 13 अगस्त को प्रखंड प्रमुख संगीता देवी व उप प्रमुख रियाजुल अंसारी की देखरेख में कमेटी का चुनाव कराया जाएगा प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है 13 अगस्त को रातु के ईदगाह टंगरा मदरसा नुरुल उलूम में आयोजित होने वाली इस वार्षिक चुनाव में रातू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मस्जिद के सदस्य वा खजांची समेत करीब 875 सदस्य शामिल होंगे जो सदर सेक्रेटरी खजांची व अन्य पदों के उम्मीदवारों को वोट करेंगे वोटरों की उम्र 25 साल से 60 वर्ष रखा गया है वोट के लिए चुनाव कमेटी का भी गठन किया गया है अजमूल हक ने कहा ग्रामीणों का काफी उत्साह है हर लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे अगर मैं जीत कर आता हूं तो दीनी तालीम मखतब का ख्याल किया जाएगा शिक्षा स्वास्थ्य में ध्यान दिया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की है क्यों भारी से भारी वोट देकर मुझे जीता दे रातू प्रखंड अंजुमन इस्लामिया में जो काम बाकी है उसे किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *