एन.एस.यू.आई नेत्री आरुषि वंदना के नेतृत्व में आज रांची विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 1 के ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल खोलने को लेकर एन.एस.यू.आई ने कुलपति का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि सैकड़ो विद्यार्थियों के कुछ कारण वश परीक्षा फॉर्म नही भर पाए या भरने के बाद पेमेंट नही कर पाए। इसी मुद्दे को लेकर विद्यार्थियों ने एन.एस.यू.आई से संपर्क किया एवं पोर्टल खुलवाने का आग्रह किया। मौके पर पहुची आरुषि वंदना एव अब्दुल राबनावज ने कुलपति से मिलकर छात्रों की समस्या बताई। कुलपति जी ने तुरंत परीक्षा नियंत्रक को 48 घंटे के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश दिया एव छात्र हिट में फैसला लिया। मौके पर आरुषि, अब्दुल राबनावज, प्रणव, आकाश, अदीबा नाज,पूजा कुमारी,फरहान खान ,महफूज आलम, अमित, संदीप मौजूद थे