रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में फ्रेशर पार्टी सह विदाई समारोह का आयोजन

Spread the love

रांची : स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में फ्रेशर्स सह फेयरवेल के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों ने हिस्सा लिया,कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ आरंभ हुआ,विभिन्न कार्यक्रमों से माहौल खुशनुमा एवं रंगीन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त के अलावा रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, विभाग के निदेशक डॉ एसएनपीएन सिंह शाही मौजूद थे। बलबीर दत्त ने कहा कि पत्रकारिता विभाग की स्थापना 1987 में हुई थी, त इसमें छात्राओं की संख्या काफी कम थी। उन्होंने खुशी जताई कि आज इस विभाग में लगभग 70 प्रतिशत छात्राएं हैं। कुलपति ने नए सत्र के विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। विद्यार्थियों ने रैंप पर भी जलवा बिखेरा। विशाल भारद्वाज- मिस्टर फ्रेशर और आकांक्षा चौधरी- मिस फ्रेशर बनीं। आलोक मिश्रा और आकांक्षा कुमारी को बेस्ट रैंप वॉकर घोषित किया गया। पत्रकारिता विभाग के छात्र आकाश ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य एक दूसरे से जुड़ना और एक दूसरे को जानना है और साथ ही मनोरंजन भी लोगों का हो सके। कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग के साथ हुआ उसके बाद डांस, शायरी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।मौके पर बोलते हुए छात्र रिया किस्पोट्टा ने कहा कि फ्रेशर नए छात्रों को मिला और सीनियरों को विदाई दी गई । हर छात्र के जीवन का एक यह यादगार पल होता है। कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक डीके सहाय, संकर्षण परिपूर्णन, मनोज कुमार, संतोष उरांव समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे। पूरे आयोजन में विभाग के प्रणय प्रबोध, निकोलस केरकेट्टा सुलभ कुमार, दिलशाद, अबूजर, निप्पी, आकाश, वैशाली,व अन्य विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *