रांची : न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के भव्य आयोजन का बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकालकर संपन्न हुई। शोभायात्रा न्यू काली पूजा समिति के पूजा प्रांगण से निकलकर भवानीपुर, काली मंदिर, झंडा चौक ,डोरंडा बाजार, एजी मोड ,डोरंडा पोस्ट आफिस होते हुए बटन तलाव में माता को विसर्जित किया गया। शोभा यात्रा के साथ रामगढ़ से आए ताशा पार्टी एवं भक्तों के बीच पूरे रास्ते खीर प्रसाद का वितरण समिति के द्वारा किया गया और पटाखे की गूंज से हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तगण भजनों के साथ माता को विदाई दे रहे थे।।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नवरत्न वाली, टापू घोष ,संजय घोष अध्यक्ष शंभू गुप्ता ,महामंत्री अजय घोष ,कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार मीडिया प्रभारी रोहित शारदा, अनिल प्रधान वापी घोष ,बिट्टू घोष ,बबलू दास ,राजा सिंह , दीनू सी,विक्की घोष, राहुल घोष, मिठू घोष,विकास गुप्ता ,बॉबी, मनोज नायक, रणथु उरांव,नितेश गुप्ता ,राजेश झा, बाबूलाल गुप्ता,बबूसोना दास ,अमित गुप्ता,पप्पू वर्मा,सुमो ,घोष , नम्रता सोनी ,मीनू डांगी,मुनमुन घोष, रुक्मणी कुमारी ,माला गोप ,शकुंतला, महिंद्रा घोष ,मीनूनोटी घोष ,काजल घोष, दीपिका देवी ,इस्निध रंजन ,धर्मराज जी ,अमर प्रसाद ,श्रेया सिंह, अविनाश मनीष कुमार ,कृष्णा राम सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।