विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल का राष्ट्रीय बैठक रांची के हरमू रोड, गौशाला के सम्मुख स्थित दिगंबर जैन भवन में आगामी 5 एवं 6 अगस्त को होगी। बैठक को सफल बनाने के लिए आज दिगंबर जैन भवन में एक बैठक की गई। बैठक की तैयारी के संदर्भ में चर्चा हुई जिसमें नगर सज्जा के साथ साथ कार्यक्रम व्यवस्था के संदर्भ में कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी दी गई, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी को सर्व व्यवस्था प्रमुख घोषित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बताया राष्ट्रीय बैठक में संपूर्ण देश के बजरंग दल के विगत 6 माह के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 6 माह के गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी। अखंड भारत संकल्प दिवस, बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा, बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा, गीता जयंती (शौर्य दिवस) इत्यादि आगामी कार्यक्रम के साथ-साथ बैठक में लव जिहाद, धर्मांतरण, लैंड जिहाद, घुसपैठ, धार्मिक यात्राओं में हमला इत्यादि चुनौतियों पर गहन चिंतन किया जाएगा। बैठक के निमित्त विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, बजरंग दल के केंद्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, केंद्रीय सहसंयोजक सूर्य नारायण राव के साथ-साथ देश के सभी 13 क्षेत्रों के क्षेत्र संयोजक एवं संपूर्ण देश के राज्यों का प्रांत संयोजक व सहसंयोजक भाग लेंगे। आज की व्यवस्था बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु, प्रांत संगठनमंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, बजरंग दल मिलन केंद्र प्रांत प्रमुख संजय चौबे, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री चंद्रदीप दुबे, उपाध्यक्ष डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव, विभाग मंत्री किशुन झा, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख अमर प्रसाद, विभाग सेवा प्रमुख रवि शंकर राय, धर्माचार्य संपर्क प्रांत प्रमुख जुगल किशोर प्रसाद, प्रांत धर्म प्रसार परियोजना सहप्रमुख रेनू अग्रवाल, बजरंग दल महानगर सह संयोजक अंकित सिंह, दीपक साहू, ग्रामीण जिला संयोजक विनोद विश्वकर्मा, पारसनाथ मिश्रा, राकेश कुमार सहित महानगर एवं नगरों के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।