रांची: एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया की एक बैठक का आयोजन किया , कार्यक्रम में एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल झारखंड में सुभाष गयाली को स्टेट चेयरमैन बनाया गया । परिचर्चा में भारत सरकार एमएसएमई के झारखंड अशेष्टेन डायरेक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि एमएसएमई के बारे में पूरे झारखंड में जागरूकता करने की जरूरत है। उन्होंने विस्तार पूर्वक एमएसएमई के बारे में बताया।
Msme प्रमोशन काउंसिल इंडिया के वाइस चेयरमैन प्रदीप मिश्रा सरकार ने सभी को संबंधित करते हुए कहा की झारखंड में अब लोग जागरूक होगे , सुभाष गयालि जी के कंधे में जिमेवारी दी है। सभी को जागरूक करेंगे। एमएसएमई से लोगो का विकास होगा। बाजार, कच्चा माल बड़ा प्लेटफार्म देने का हम काम करेंगे।
एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल झारखंड के चेयरमैन सुभाष गयाली ने बताया कि मैं सबसे पहले जिला कमेटी का गठन करके गांव स्तर पर लोगो को एमएसएमई के बारे में बता कर । पंचायत गांव में एक ऐसा उद्योग की स्थापना करेंगे जिसमे 100 लोगो को रोजगार मिले।
बैठक अमित उपाध्याय डिप्टी चेयरमैन इंडिया अनिल श्रीवास छत्तीसगढ़ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा एमएसएमई झारखंड डायरेक्टर रोशन श्रीवास त्रिपुरारी सिंह संजीव सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल झारखंड कमेटी का हुआ गठन। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल झारखंड के स्टेट चेयरमैन सुभाष गयाली को बनाया गया जबकि वाइस चेयरमैन, रश्मि तिवारी, शांति सेवया, रोहित नागेसिया, विजय झा, जबकि डिप्टी चेयरमैन आरती कांत टुडू, कुशल किशोर महतो, प्रतिमा सिंह,अजय सिंह, राधिका तिवारी आदि अन्य लोगो को बनाया गया।