रांची में जमीन विवाद को ले कर 100 से ज्यादा लोगो ने गवा दी अपनी जान,पूरी रिपोर्ट।

Spread the love

रांची: राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर हत्या और गोलीबारी का सिलसिला जारी है. रांची में हर दूसरे महीने जमीन विवाद को लेकर हत्या और गोलीबारी की एक घटनाएं हो रही है. पिछले 68 महीने के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस दौरान रांची में जमीन विवाद और फर्जीवाड़े को लेकर 530 केस दर्ज हो चुके हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 315 और ग्रामीण इलाके में 215 केस दर्ज किये गये हैं. दूसरी ओर इस अवधि में 101 लोगों की हत्या हो चुकी है. रांची से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के जमीन विवाद मामले में ज्यादातर हत्याएं हो रही हैं. कांके, ओरमांझी, नगड़ी, मांडर नामकुम व रातू जैसे ग्रामीण इलाके सेमी अर्बन हो गये हैं. यहां जनरल व सीएनटी एक्ट से प्रभावित जमीन की खरीद- बिक्री सबसे अधिक हो रही है. यहां के जमीनों को विवादित बनाने का खेल जोरों पर हो रहा है. इसकी वजह से जमीन पर कब्जा दिलाने और कब्जा करने का खेल फल-फूल रहा है. इस धंधे में अंचल के कर्मचारियों- पदाधिकारियों मिलीभगत सामने आ रही है. इस खेल में पुलिस
का खेल जोरों पर हो रहा है. इसकी वजह से जमीन पर कब्जा दिलाने और कब्जा करने का खेल फल-फूल रहा है. इस धंधे में अंचल के।कर्मचारियों-पदाधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है. इस खेल में पुलिस की भी मुख्य संदिग्ध है, क्योंकि सभी थाना की पुलिस को संबंधित क्षेत्र में जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों व विवाद की जानकारी होती है. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. साल 2018 से लेकर अबतक जमीन को लेकर हुई चर्चित हत्या और गोलीबारी घटनाएं
02 दिसंबर 2018: रांची- गुमला रोड के देवकमल अस्पताल के समीप अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी सामी मुंडा को गोली मार दी थी. 14 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.
19 अप्रैल 2019 : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम पंचायत स्थित नया सराय में रात करीब साढ़े नौ बजे पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
24 अप्रैल 2019 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्टेशन के पास सोलंकी के रहनेवाले संतोष कुमार नामक व्यक्ति को गोली मार दी थी.
27 अप्रैल 2019: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने केंद्रीय सरना समिति के सदस्य 40 वर्षीय प्रदीप तिर्की को गोली मार दी थी.
3 अक्टूबर 2019: नगड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार
अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर गोलियां चलायी थी
9 दिसंबर 2019: कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
21 दिसंबर 2019: मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में अज्ञात अपराधियों ने जेएमएम नेता सुबोध नंद तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
30 दिसंबर 2019: रांची के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
12 फरवरी 2021: रांची के रातू ब्लॉक के राजस्व उप निरीक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव की शाम में बाइक से घर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
14 जुलाई 2021 : जमीन विवाद को लेकर रांची हिनू चौक के समीप दिन के 11:30 बजे कार में बैठे अल्ताफ की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
26 जुलाई 2021. रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी.
27 जुलाई 2021 : रांची के एदलहातू में जमीन विवाद में अजय मुंडा को घर से बुला कर अपराधियों ने मार डाला था.
30 सितंबर 2021 : रांची के रातू थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में इदरीश नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
16 अप्रैल 2022: रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में वार्ड 17 पार्षद शबाना खातून के पति रिंकू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
04 मार्च 2023 : रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के रांची- पुरुलिया मुख्य मार्ग स्थित माहिलौंग के सेंटोरियम में जमीन कारोबारी अनिल यादव उर्फ कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
22 नवंबर 2022 : रांची के पिठोरिया इलाके में जमीन कारोबारी आजाद हुसैन की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
24 नवंबर 2022: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र निवासी जमीन कारोबारी सूरज महली की गोली मारकर हत्या की गई थी.
16 मई 2023 : रातू में जमीन कारोबारी राजकुमार शाही की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी.
05 जुलाई 2023 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी के एकाउंटेंट संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
26 जुलाई 2023: रांची के नगडी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास माकपा नेता व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
14 सितंबर 2023 : कांके ब्लॉक चौक के पास जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने गोली मार दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *