रांची: 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर 2023 को होटल कैपिटल हिल रांची में ममता मोदी एवं फ्यूजन फेयर द्वारा मोदी गोल्ड सोने और हीरे की गहनों की आर्ट करात घराने की विशिष्ट प्रदर्शनी लगाई गई है। दो दिवसीय प्रदर्शनी में मोदीगोल्ड की आशा ने बताया कि भारी मात्रा में बुकिंग लोगों के द्वारा की जा रही है और लोग हमारे प्रदर्शनी को पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदीगोल्ड 18 कैरेट एवं 22 कैरेट सोना हीरे एवं जेवरात के साथ सुंदरता से बनाया गया ज्वेलरी है जो देखने में काफी पुराने जमाने के लिए जैसा लगता है ।उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के 10 से अधिक मशहूर फिल्मों में ज्वेलरी का डिजाइन किया गया है जिसमें पद्मावत, बाजीराव मस्तानी ,रामलीला समेत कई फिल्में है ।इसके अलावा रानी डायना, जॉर्डन की महारानी गायत्री देवी एवं यूएई की राजकुमारी शेख शम्मा के जेवरों का डिजाइन भी मोदी गोल्ड ने ही तैयार किया है। इस मौके पर बोलते हुए डायरेक्टर डिजाइनर शिवानी मोदी सोनी ने कहा कि हमारी यह कंपनी 4 साल पुरानी है , मगर हमें 25 साल की अनुभव है ज्वेलरी के फील्ड में। हमारी कंपनी का यूएसपी डिजाइन है जो मार्केट में दूसरे जगह कहीं नहीं मिल सकता इसलिए लोगों के द्वारा यह बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है ।उन्होंने कहा कि रांची में हमने दूसरी बार यह एग्जिबिशन लगाया है। यहां आकर ग्राहक उत्कृष्ट सोना , चांदी तथा हीरे के जेवरात के डिजाइन खरीद सकते हैं ।इस प्रदर्शनी में सोना , पोलकी ,हीरा एवं कीमती बहुमूल्य रत्नों के समागम से बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है । मोदी गोल्ड इन्हीं गहनों की एक प्रदर्शनी है जिसे जयदातर पुरानी तस्वीरें एवं कॉफी टेबल एवं किताबों में ही देखने को मिलती है। बाजार में उपलब्ध अधिकांश ज्वेलरी एक ही डिजाइन के बार-बार रूपांतरित कर बनाया जाता है, किंतु मोदीगोल्ड में विचित्र प्राचीन सभ्यताओं से मिलने वाले डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया गया है । पारखी नजर रखने वालों के लिए आशा मोदी शिवानी मोदी द्वारा डिजायन किया हुआ डवन,मुगल और यूरोपीय कलाओं से प्रेरित बहुमूल्य जवारतो के संग्रह का प्रदर्शनी है ,जिसे एक बार लोगों को अवश्य देखना चाहिए। इस प्रदर्शनी में उपलब्ध संग्रह में गले के हार, कान की बालियां, ब्रेसलेट बाजूबंद, मांगटीका ,अंगूठी ,नोज पिन उपलब्ध है जो 500 से अधिक डिजाइन में है और उनकी कीमत 50000 से 15 लाख तक के जेवरात आकर्षक दरों पर पेश किए गए हैं। इस मौके पर उनके साथ ममता जी भी मौजूद थी।