रांची : फैशन प्वाइंट वेडिंग एग्जिबीशन वेडिंग सीजन को देखते हुए आपके लिए लेकर आ रहा है वेडिंग शो. शो 29 और 30 अक्टूबर को होटल कैपिटल हिल में आयोजित होगा. मेले का उद्घाटन एक्ट्रेस एंड मॉडल अवनी मोदी, राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो करेगी.
जहां देश भर के बॉलीवुड डिज़ाइनर एवं प्रसिद्ध डिजाइनरों केएक्सक्लुसिव कलेक्शन प्रदर्शित किये जायेंगे. वहीं फैशन पॉइंट एग्जीबिशन में मॉडल एंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनी मोदी आपके साथ होंगी.पूरे 2 दिन तक रांची वेडिंग शो के दौरान रांची वासियों के साथ समय बिताएंगी.
मेले में वेडिंग अपैरल्स, एक्सक्लूसिव ज्वेलरी रियल ज्वेलरी के साथ साथ एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न, लक्ज़री होम डेकोर, और बहुत कुछ शामिल हैं. जहां आपको ओरिजिनल तसर सिल्क के डिजाइनर वियर, जामदानी एवं प्योर जयपुरी फैशन कलेक्शन के साथ-साथ मेंसवेयर और किड्स वियर भी देखने को मिलेंगे.शो में प्रदर्शित इन प्रोडक्ट के साथ अवनी मोदी फोटोशूट करती नजर आएंगी. बनारस की एक्सक्लुसिव, प्योर और स्पेशल साडियां, लखनव की ऑल रेंज की चिकेनकारी स्पेशल ड्रेस, साड़ी पार्टी वियर, सेमी पार्टी वियर, किट्टी पार्टी वियर, कोकटेल पार्टी वियर बहुत कुछ होगा.
दिल्ली , बैंगलोर के डिज़ाइनर साड़ी, कैजुअल डिजाइनर वियर पार्टी वियर कुर्ती, सूट,जैकेट,कुर्ता,एथनिक वियर, साड़ी, ड्रेस, गाउन, कोऑर्ड सेट, कोलकाता के फैशन सेंस और पाकिस्तान शरारा गारारा से अपने वार्डरॉब को नया टच दे सकतें हैं.
शो दिवाली को लेकर होम डेकोर की खरीदारी कर सकतें हैं.होम डेकोर प्रोडक्ट में आपको प्लेटर, बेड कवर, बेड शीट के यूनिक कलेक्शन देख सकेंगे. करवा चौथ की लेटेस्ट साड़ियां सूट और वेडिंग कलेक्शन आपको भाएंगे.फैशन पॉइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया कि मेले में प्रतिदिन लकी ड्रा का भी आनंद उठा सकते हैं. पहले दिन दोपहर 2 बजे तक लकी ड्रा जितने वाले को अन्वी मोदी के हाथों चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. मेले में आकर खरीदारी करें और जीते अन्वी मोदी के हाथोंएक्ट्रेस इनाम. मेला सुबह 10-रात 8 तक चलेगा.