अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने हजरत कुतुबुद्दीन रिशालदार शाह बाबा के मजार पर की चादरपोशी

Spread the love

रांची : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 216वा उर्स हरसू उल्लास के साथ मनाया जा रहा बाद नमाज़ फ़ाज़र क़ुरान पाक की तिलावत और मिलादुन्नबी से शुरू हुआ उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से बाबा के आस्ताने में चादर पेश करने का सि लसिला शुरू हो गया बाद नमाज़ ज़ोहर जायरीनों के लिए लंगर बाटा गया दोपहर में दरगह परिसर में दरबारी कव्वाली का प्रोग्राम चलता रहा कव्वाल शहंशाह ब्रदर और आरिज़ नवाज़ कादरी के बीच चला— बेमिसले मेरे पीर का हुस्नो जमाल हैं | क़व्वाल शहंशाह क़व्वाल
दरबारे कुतुबुद्दीन का मंजर ही सुहाना है इस दर के गुलामो की ठोकर में ज़माना है— कव्वाल आरिज़ नवाज़ कादरी
दरगह परिसर में महमानों का सिलसिला जारी रहा आज पुलिस मुख्यालय रक्षित परिवहन के तरफ से दरगह में चादर पेश किया गया डीएसपी जेपी नागू, सार्जेंट मेजर महेश चौधरी एच क्यू आर टी का पूरा परिवार एवं अधिकारी गण शामिल हुए, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने भी अपनी ओर चादर पेश किए कमिटी ने उनका स्वागत किया
रात 8 बजे से दरगह परिसर में खनकाही कव्वाली का मुकाबला चलता रहेगा कव्वाल कौसर जानी, कलाम नाज़ा, बड़े नवाब वारसी,आरिज़ कादरी,एवं शहंशाह ब्रदर्स बीच मुकाबला चलेगा
दरगह मैदान में मेले का आयोजन किया गया है जायरीनों की खूब भीड़ रही मेले में कई सारी दुकाने लेगी है वही झूले का आंनद भी लोग उठाते दिखे उर्स 09 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। दरगह कमिटी के द्वारा बड़ा वोलेंटियर का ग्रुप बनाया गया जो दरगह परिसर से लेकर पूरे मेले आयोजन में बंदोबस्ती देखेगे साथ ही जिला प्रशासन भी अपनी ओर से भी विधि व्यवस्था संभाली हुई है, कमिटी की ओर से एक ग्रुप ख़िदमत में लगी हुई है जिसमे असफर खान, अफताब गद्दी, इक़बाल राईन, मुन्ना गद्दी, मुदस्सर हुसैन, साक़ीब ज़िया, आकिब गद्दी, सैफ, अस्सु गद्दी, सैफ गद्दी, और उनकी पूरी टीम ख़िदमत में लगी हुई, दरगाह कमेटी की पूरी टीम 216वा उर्स को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में लगी हुई है आये हुए महमानों का इस्तकबाल दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिज़वान हुसैन, बेलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सदीक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबिदीन राज, कार्यकारिणी सदस्य, अब्दुल खालिक, अनीश गद्दी, सरफराज उर्फ सम्पा, नज्जू अंसारी, एजाज गद्दी, आसिफ नईम, आफताब आलम, साजिद उम्र, मोहम्मद शहजाद बबलू, नसीम गद्दी,उर्फ पप्पू गद्दी, मोहम्मद वसीम, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी के द्वारा किया जा रहा है।
कल 08 अक्टूबर को महासचिव जावेद अनवर के आवास से शाही संदल और चादर निकली जाएगी, 2 बजे से सीरत मैदान डोरंडा में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। इससे पहले सुबह में Jap-1 की ओर से चादर निकाली जाएगी। इसी दिन रात में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। मुंबई के अजीम नाजा और हाजी माजिद शोला के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। कव्वाली का मुकाबला 9 अक्टूबर को भी चलेगा। इसके अलावा फातेहा खानी, मीलाद, लंगर खानी, तिलावत पंज सूरह कर हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के रूहे पाक को इसाले सवाब की जाएगी। उर्स में लगने वाली दुकान लगना शुरू हो गया है।
कल 8 अक्टूबर को आयेंगे राज्य के सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 अक्टूबर को औपचारिक रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे। वे रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोशी भी करेंगे। साथ ही राज्य में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे। साथ ही मेले में साफ-सफाई, सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, चलन्त शौचालय, पानी टैंकर, मेडिकल टीम, राजेंद्र चौक के आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग सुविधा ( चवनिया मैदान और नेपाल हाउस के सामने, ईदगाह, कुसई ) कव्वाली के दौरान स्टेज पर पुलिस व्यवस्था और अन्य सुविधा की व्यवस्था दरगाह कमेटी एवं जिला प्रशासन की ओर से किया गया है उर्स मेला 2023 को आपसी सौहार्दपूर्ण और उल्लास के साथ मनाने की अपील की दरगह कमिटी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *