रांची पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा संयुक्त रूप से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत के मौके पर सभी अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा शपथ ली गई।
ऑनलाइन आयोजित शथप कार्यक्रम में पीआईबी और सीबीसी के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने एवं नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई।
9 से 30 अगस्त, 2023 तक, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम
9 से 30 अगस्त, 2023 तक, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत गांव और ब्लॉक स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामूहिक भागीदारी (जनभागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं। एक बार प्रतिज्ञा लेने के बाद, भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। पिछले वर्ष, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम ने, सभी की भागीदारी से शानदार सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष भी, हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा। भारतीय हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं, तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। ( harghartiranga.com )।